IND VS NZ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया, इसी के साथ ही भारत विश्व कप में लगातर पांच मैच जीत चूका हे।

IND VS NZ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली की शानदार पारी और मोहमाद शमी के घातक गेंदबाज़ी से भारत ने न्यूजीलैंड को 2002 के बाद पहली बार विश्व कप में हराया।

IND VS NZ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया, इसी के साथ ही भारत विश्व कप में लगातर पांच मैच जीता।

📷Credit-Virat kohli

IND VS NZ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया:


विश्व कप का 21वा मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच  धर्मशाला के खूबसूरत वादियों में खेला गया, जहा इस समय दोनो ही टीम प्वाइंट टेबल के पहले और दुसरे पायेदान में मौजूद हे, और जो भी टीम इए मैच जीतेगी वो विश्व कप में अजेय टिम रहेगी, और दुसरी ओर एक टीम को अपना पहला हार का सामना करना पड़ेगा।

इस मैच की बात करें तो भारत  के कप्तान  रोहित शर्मा ने टॉस जीत के गेंदबाजी का फैसला किया इस मैच मैं दो खिलाडियों की बदलाव देखने को मिला, इस मैच मैं शार्दुल ठाकुर और चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह मौहम्मद शामी और सूर्यकुमार यादव को टीम मैं शामिल किया गया, भले ही सूर्या इस मैच मैं कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन शमी ने शानदार वापसी किया, उन्होने  आज के मैच मैं 54 रन देके 5 विकेट अपने नाम किए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इस मैच मैं कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पे ही  पुरी टीम  शिमट गई।जहां शमी ने 10 ओवर मैं 54 रन दे के 5 विकेट अपने नाम किए। और न्यूजीलैंड की और से डरेल मिचल ने 130 रन का धमाकेदार पारी खेला। इसके जवाब मैं भारत की टीम 48 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंच गया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली और कप्तना रोहित शर्मा ने बनाया। कोहली जहा 104 गेंद पे 95 रन का पारी खेला, वहीं रोहित ने 40 गेंद में 46 रन का पारी खेला।

मैच का बिबरन:

न्यूजीलैंड  273(50)


रचिन रविंद्र   75(87)  
डारेल मिचल  130(127)

मोहमद शमी  (10-0-54-5)
कुलदीप यादव.  (10-0-73-2)


भारत  274(48)


रोहित शर्मा    46(40)
विराट कोहली  104(95)


लौकी फर्गुसना   (8-0-63-2)
मिचल सांतनेर    (10-0-37-1)


इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूज़ीलैंड से  विश्व कप 2019 का बदला ले लिया:

भारत  को साल 2019 मैं इंग्लैंड में खेला गया विश्व कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड की टिम ने ही करारी शिकस्त देकर हमें विश्व कप से बाहर किया था,इस हार से करोड़ो भारतीय  प्रशंसकों की दिल टूटा था,जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एमएस धोनी का आखरी मैच था। और वो इस मैच मैं रन आउट हो गए थे। और भारत को विश्व कप में जीत दिलाने में ना कामियाब रहे थे।


इस जीत के साथ ही भारत विश्व कप में 2002 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड टीम को हराया है:


विश्व क्रिकेट मैं न्यूज़ीलैंड एक मजबूत टीम मानी जाति हे, भले ही वो किसी ओर टीम से हार जाए लेकिन वो भारत को हर विश्व कप में करारी शिकस्त दिया हे , चाहे वो टी20 विश्व कप हो या वनडे विश्व कप हर जगह कीवी टीम के हाथो हार ही मिला हे, भारत 2002 से  लागातार विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों हारते आ रहा था, लेकिन इस साल नया इतिहास लिखा गया, साल 2023 के विश्व कप में भारत 21 साल के बाद  कीवी टीम को हरा पाई है।

भारत इस विश्व कप में अब लगातार पांच मैच जोतने वाली पहली टीम बन गई है:

भारत इस विश्व कप में एक लौता टीम हे जो अभी तक खेले गए सभी 5 मैच मैं जीत हसिल किया हे, ओर इस जीत के साथ ही भारत प्वाइंट टेबल के पहले पायेदान पे हे। और दुसरी पायदान पे न्यूजीलैंड की टीम मौजूद हे।


#IndvsNZ
#ViratKohli







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.